चंडीगढ़, 8 अप्रैल - सत्यनारायण गुप्ता- हरियाणा सरकार ‘हरियाणा रोड़ एंड ब्रिज डिवलेपमैंट कारपोरेशन लिमिटेड’ (एचएसआरडीसी) को राष्ट्रीय स्तर पर विनिर्माण के क्षेत्र में आगे विस्तारित करने की योजना बना रही है। हाईवे, एक्सप्रेस-वे समेत प्रदेश की बड़ी-बड़ी सडक़ें, ओवरब्रिज,मैडिकल कालेज आदि बनाने के अलावा अब राष्ट्रीय स्तर पर अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर कार्य करने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए सरकार ने अधिकारियों को एक कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज ‘हरियाणा रोड़ एंड ब्रिज डिवलेपमैंट कारपोरेशन लिमिटेड’ से जुड़े वरिष्ठï अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर बैठक में (एचएसआरडीसी)के चेयरमैन श्री आलोक निगम, प्रबंध निदेशक श्री निहाल सिंह, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री कमलेश भादु के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण(भवन एवं सडक़ें)विभाग तथा ‘हरियाणा रोड़ एंड ब्रिज डिवलेपमैंट कारपोरेशन लिमिटेड’ का प्रभार भी है, ने आज अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे (एचएसआरडीसी) के लिए ऐसी कार्य-योजना तैयार करें कि उससे जहां आधारभूत ढ़ांचा तो मजबूत हो, साथ ही भविष्य में उससे धन-उपार्जन के संसाधन भी पैदा हों। इससे हमारा प्रदेश ‘आत्मनिर्भर हरियाणा’ की तरफ अग्रसर होगा।
श्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में विकास के लिए अधिक से अधिक आर्थिक संसाधन विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि ‘हरियाणा रोड़ एंड ब्रिज डिवलेपमैंट कारपोरेशन लिमिटेड’ (एचएसआरडीसी) का विजन व मिशन ऐसा होना चाहिए कि अन्य राज्य भी इसका अनुकरण करें। उन्होंने कहा कि एचएसआरडीसी में तकनीकी कौशल से युक्त प्रतिभावान व समर्पित लोगों की एक टीम बनाई जाए ताकि प्रोजेक्ट्स को गुणवत्तापरक बनाते हुए निर्धारित समय में लक्ष्य हो हासिल किया जा सके।
क्रमांक-2021