पंचकूला औद्योगिक इकाई के बाहर धू-धूकर जली कार पढ़िए क्या खबर
पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मंच गया जब एक कार धू-धूकर जलने लगी। जिसमें से बच्चों से समेत एक युवक ने बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकलकर जान बचाई।बताया जाता है कि पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मैग्मा फार्मा कंपनी के बाहर एक कार खड़ी थी। जिसमें बच्चे के साथ एक व्यक्ति भी बैठा था, तभी अचानक कार धू-धूकर जलने लगी तो चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने आनन-फानन में बच्चे से समेत खुद को कार से बाहर निकलकर जांन बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में इतनी तेजी से आग फैली कि कुछ ही मिनटों में कार जलकर खाक हो गई। लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन किया लेकिन जब तक फायर बिग्रेड आई तब कार कार जल चुकी थी।