पचंकूला । सत्यनारायण गुप्ता-
पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब के मामलें दो आरोपियो को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नं जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब के मामलों में कडी कारवाई करते हुए पचंकूला पुलिस नें माह जनवरी से मार्च 2021 को अवैध शराब के मामलों में 37 लोगो के कार्रवाई की जा चुकी है जिसके तहत कार्रवाई करते हुए कल दिनाक 07 अप्रैल को पुलिस थाना पिन्जौर व पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें सक्रीयता से कार्य करते हुए अवैध शराब के मामलें में दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान प्रीतम सिह पुत्र बलदेव सिह वासी झोलुवाल पिन्जौर तथा राजपाल पुत्र याद राम वासी प्यारेवाला रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।
आरोपी प्रीतम सिह पुत्र बलदेव सिह वासी झोलुवाल पिन्जौर को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनाक 07 अप्रैल को अवैध शराब 10 बोतल देसी शराब सहित गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा हरियाणा आबकारी अधिनिय सशोधन 2000 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई ।
आरोपी राजपाल पुत्र याद राम वासी प्यारेवाला रायपुररानी को पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें कल दिनाक 07 अप्रैल को अवैध शराब 13 बोतल देसी शराब सहित गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी में धारा हरियाणा आबकारी अधिनिय सशोधन 2000 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई ।