पचंकूला पुलिस नें 8 जुआरियो अलग –अलग स्थानों से किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नं जानकारी देते हुए पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जो पचंकूला पुलिस माह जनवरी से मार्च 2021 तक सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के जुर्म में 94 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है इसके अतिरिक्त कल दिनाक 07 अप्रैल को 8 जुआरियो को काबू किया गया । काबू किये गये आरोपियो की पहचान :-
1. राहुल कुमार पुत्र जुमरा वासी खडक मन्गौली पचंकूला । (जुआ राशि 980/-रुपये)
2. दीपक पुत्र मन्सराय वासी मद्रास कालौनी सैक्टर 21 पचंकूला (जुआ राशि 240/-रुपये)
3. मौहम्मद मिस्तर पुत्र मौ0मुख्तर आलम वासी महेशपुर सैक्टर 21 पचंकूला (जुआ राशि 650/-रुपये)
4. सम्राट पुत्र अजैन्ट सिह वासी खडक मन्गौली पुराना पचंकूला (जुआ राशि 2750/-रुपये)
5. हरिश पुत्र देवराज वासी कसौली हाल पानी वाला पडाव कालका(जुआ राशि 740/-रुपये)
6. प्रमोद पुत्र बनवारी वासी धालुवाल पिन्जौर (जुआ राशि 980/-रुपये)
7. अमनदीप पुत्र धर्मपाल वासी सोहन नगर कालका (जुआ राशि 1550/-रुपये)
8. अशोक कुमार पुत्र खचेरा राम वासी बीड घग्गर पचंकूला (जुआ राशि 920/-रुपये) .
पचंकूला पुलिस नें उपरोक्त आरोपियो अलग अलग स्थानो से जुआ खेलनें के जुर्म में आरोपियो के खिलाफ मामलें दर्ज करके उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । जो पचंकूला पुलिस माह जनवरी से अब तक 102 लोगो को के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है ।