फीस वृद्धि के खिलाफ पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने भवन विद्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
-- कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पेरेंट्स को साथ लेकर किया प्रदर्शन,फीस वृद्धि वापिस लेने की मांग
-- पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा,शिक्षा के नाम पर लूट नही होने देंगे,किसी विद्यालय में ऐसा नही होने देंगे
-- पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि शर्मा,पूर्व मेयर उपिंदर आहलुवालिया,पूर्व मेयर रविन्द्र रावल समेत कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता रहे मौजूद
-- एनएसयूआई ने कहा,पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के नेतृत्व में छात्रों व अभिभावकों पर डाले जा रहे आर्थिक बोझ के खिलाफ लड़ेंगे लड़ाई
पंचकूला 8 अप्रेल।- कीर्ति गुप्ता --प्राइवेट स्कूलों में बेतहाशा फीस वृद्धि के खिलाफ हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके चंद्रमोहन जी
ने भवन विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला के बाहर प्रदर्शन कर विरोध करना शुरू करदिया है।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने पहल कर छात्रों व अभिभावकों पर बढ़ रहे आर्थिक बोझ के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।उनका कहना है कि कोविड के चलते जहां तो एक तरफ केंद्र-राज्य सरकार व स्कूल प्रशासन को अभिभावकों का साथ देना चाहिए तो वही दूसरी ओर भवन विद्यालय पंचकूला में ही 140 प्रतिशत फीस बढाकर अभिभावकों को लूटने का काम किया जा रहा है।ऐसे निर्णयों व कार्यो के खिलाफ वह व कांग्रेस पार्टी निरन्तर आवाज उठाती रहेगी और अभिभावकों पर आर्थिक बोझ नही डालने दिया जाएगा।
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि शर्मा,पूर्व मेयर उपिंदर आहलुवालिया,पूर्व प्रधान रविन्द्र रावल,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल,मिडीया प्रवक्ता हेमंत किंगर, सुषमा खन्ना अध्यक्ष ज़िला पचकुलां महिला कांग्रेस,कांग्रेस पार्षद पद की उमीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा समेत कांग्रेस नेताओ व एनएसयूआई कार्यकर्ताओ को साथ लेकर भारी तादाद में प्रदर्शन किया।इस दौरान सेकड़ो की संख्या में छात्र व अभिभावक भी मौजूद रहे हालांकि पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के नेतृत्व में पेरेंट्स ने स्कूल प्रशासन को ज्ञापन भी दिया और फीस वृद्धि को वापिस लेकर कोविड के समय छात्रों व अभिभावकों को राहत देने की मांग की।
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि उनके रहते हुए शिक्षा के नाम पर लूट नही होने देंगे और किसी भी विद्यालय में ऐसा नही होने दिया जाएगा।कोविड-19 महामारी के प्रकोप ने सभी के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस महामारी का अब तक कोई निश्चित इलाज नहीं होने के कारण सभी की जान जोखिम में हैं। यह वायरस इस वर्ष भी बहुत तेजी के साथ फैल रहा है और अपनी आजीविका कमाने के लिए लोगों (अभिभावकों) को कई तरह के समझौते करने पड़ रहे है। महामारी के चलते आवागमन बहुत सीमित है और लोगों की आर्थिक स्थिति का भी यही हाल हैं। इन सब से ऊपर बच्चो को स्कूल में भेजना बेहद चिंता का विषय है। पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि महामारी के चलते पिछले एक साल से बच्चे ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे है। ऐसे माहौल में उन्हें पढ़ने के लिए स्कूल भेजना बहुत जोखिम भरा है।अब पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने इसको लेकर आवाज बुलंद की है जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
चंद्रमोहन ने कहा कि उन्हें अभिभावकों ने बताया कि भवन विद्यालय, पंचकुला बच्चों की ट्यूशन फीस को 140 प्रतिशत वृद्धि के साथ जमा करवाने का दबाव डाल रहा है।इसको लेकर पूर्व मेयर उपिंदर आहलुवालिया ने कहा कि स्कूल द्वारा उपस्थिति मानकों को लेकर जारी किए गए नोटिस ने अभिभावकों को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि शर्मा ने कहा कि स्कूल प्रशासन को किसी भी तरह अभिभावकों को सहमति पत्र हस्ताक्षर करने, कोरोना टेस्ट करवाने और छात्रों को स्कूल भेजकर उनका स्वास्थ्य जोखिम में डालने के लिए दबाव नहीं बनाना चाहिए।अब कल भी सुबह 10 बजे स्कूल गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर व जिला पंचकूला एनएसयूआई के प्रभारी दीपांशु बंसल ने कहा कि निरन्तर छात्रों व अभिभावकों पर डालें जा रहे बोझ के खिलाफ़ पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी द्वारा आवाज बुलंद करने पर कांग्रेस छात्र इकाई चंद्रमोहन जी के नेतृत्व में आवाज बुलंद करने का काम करेगी।
इस दौरान कोंग्रेस पार्षद पंकज,पार्षद पद के रहै उमीदवार ओम शुक्ला,अमन दत्त शर्मा चेयरमेन जिला पंचकूला कांग्रेस लीगल सेल, कांग्रेस पार्षद पद की उमीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता,विजय शर्मा व अनुप सिहं ,(पूर्व पार्षद विकास चोधरी, दिनेश साहनी,विजय सैनी, जगदीश राय अशोक मकड,
डिमपल धिमान,निपुण हुड्डा,अभिनव गुप्ता,विजित कटारिया,पममु,अजय बाबल, समेत अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।