गुरुग्राम-पंकज गुप्ता नाबालिग यौन शोषण मामला।
गुरुग्राम जिला अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा।
आरोपी पंकज गुप्ता के खिलाफ पीड़ित 12 बच्चियों ने
सीआरपीसी की धारा 164 के बयान दर्ज कराया।
पुलिस ने पीड़ित बच्चियों के मेडिकल कराया।
आरोपी के वकील कुलभूषण भारद्वाज ने अपना वकालतनामा वापस लिया।
वकील कुलभूषण भारद्वाज ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज करा कर कहा कि चुकी वे नाबालिग बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराध के खिलाफ न्यायालय के निःशुल्क पैरवी करते है इसलिए अब जब इस केस में पीड़ित नाबालिग सामने आ गए है तो वे इस केस से अपने आप को अलग करते है और पीड़ित बच्चियों के साथ खड़े है।