करनाल 7 अप्रैल-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--
जैसा कि आप सभी जानते हैं की कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है और जिला करनाल में कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं ।यह बीमारी 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के लिए ज्यादा घातक होती है और उनमें इस बीमारी से ज्यादा मृत्यु दर देखी गई है।अतः आप सभी से अनुरोध है कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।
पूर्व पार्षद एवं कोविड 19 वैकसीनेशन अभियान शहरी मंडल भाजपा जिला करनाल के संयोजक डा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं पर यह टीकाकरण 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए पूर्णता निशुल्क दिया जा रहा है अतः सभी से अनुरोध है कि 45 वर्ष से आयु वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करके उनका टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 8 अप्रैल 2021 को विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत वैकसीनेशन करनाल शहर मे सिविल अस्पताल करनाल के अतिरिक्त कल्पना चावला मैडिकल कालेज, धर्मशाला जवाहर मार्केट, इन्दिरा कालोनी, सैक्टर 13 डिस्पेंसरी, पोलिक्लीनिक सैक्टर 16, डिस्पेंसरी राम नगर,शिव कालोनी एवं वसन्त विहार के अतिरिक्त करनाल जिला के असंध,पोपडा,जलमाना,उपलाना,घरोंडा,कुटेल,बरसत,चौरा,गगसीना,नीलोखेड़ी, निगदु,सगा,तरावडी, निसिंग, बडौता,सांभली एवं जुण्डला आदि के विभिन्न स्थानों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। अतः सभी से अनुरोध है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस वैकसीनेशन सुविधा को लाभ लें ।