हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले के सौलधा गांव में एक युवक ने घर में घुसकर महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात महिला के दो बच्चों की आंखों के सामने अंजाम दी गई, जिस वजह से बच्चे बदहवासी की हालत में हैं। मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। वहीं यह घटना CCTV में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, जब महिला पर हमला किया गया तो बच्चे वहीं थे। बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे और हमलावर उनकी मां पर चाकू से वार करता रहा। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतका की पहचान प्रियंका (28) के रूप में हुई है। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े आए, तब वारदात का खुलासा हुआ।