पचंकूला पुलिस नें दो जुआरियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नं जानकारी देते हुए पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जो पचंकूला पुलिस माह जनवरी से मार्च 2021 तक सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के जुर्म में 92 लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिसके तहत कल दिनाक 06 अप्रैल को पुलिस थाना पिन्जौर व पुलिस चौकी सैक्टर 02 पचंकूला की टीम नें जुआ खेलते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नन्द किशोर पुत्र बुलीराम वासी खडक मन्गौली पचंकूला तथा दीपक कुमार पुत्र जयराम वासी पिन्जौर के रुप में हुई ।
आरोपी नन्द किशोर पुत्र बुलीराम वासी खडक मन्गौली पचंकूला को पुलिस चौकी सैक्टर 02 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 04 पचंकूला में मौजूद थी तभी पुलिस पार्टी को मुखबर नें सुचना दी की आरोपी नन्द किशोर पुत्र बुली राम गाँव हरिपुर वीटा बुथ के पास गली में सरेआम जुआ खेलनें के लिए आवाजे लगा रहा था । जो सुचना पाकर पुलिस की टीम नें आरोपी उपरोक्त को मौका से जुआ खेलते हुए काबू किया गया । आरोपी से जुआ में प्रयोग की राशि 700 बरामद करके आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई ।
आरोपी दीपक कुमार पुत्र जयराम वासी पिन्जौर को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें गस्त पडताल करते हुए मढावाला में मौजूद थी । तभी पुलिस पार्टी को मुखबर नें सुचना दी की आरोपी दीपक कुमार पुत्र जयराम वासी माडल टाउन पिन्जौर , धर्मकाटां मढावाला मे जगह सरेआम उंची-उचीं आवाज लगाकर जुआ खेलनें के लिए आवाजे लगा रहा था । जो सुचना पाकर पुलिस की टीम नें आरोपी उपरोक्त को मौका से जुआ खेलते हुए काबू किया गया । आरोपी से जुआ में प्रयोग की राशि 1130 रुपये बरामद करके आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई ।