-- सत्यनारायण गुप्ता-
पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नं जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब के मामलों में कडी कारवाई करते हुए पचंकूला पुलिस नें माह जनवरी से मार्च 2021 को अवैध शराब के मामलों में 33 लोगो के कार्रवाई की जा चुकी है जिसके तहत कार्रवाई करते हुए कल दिनाक 06 अप्रैल को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें सक्रीयता से कार्य करते हुए अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतपाल उर्फ पाण्डे पुत्र रामलोक वासी खडक मन्गौली पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 06 अप्रैल डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गश्त पडताल करते हुए माजरी चौक मौजुद थी दौरानें गस्त पडताल मुखबर खास नें सुचना दी कि सतपाल उर्फ पाण्डे पुत्र रामलोक निवासी खडग मंगोली पंचकुला जो अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है । जो खडग मंगोली में एक झुग्गी झुग्गी के आगे बैठ कर अवैध शराब रख कर बेचता है । जिस बारे पुलिस की टीम नें सुचना प्राप्त करके आरोपी शराब बेचनें वाली जगह पर जाकर रेड की गई । रेड के दौरान सतपाल उर्फ पाण्डे अपनें पास रखे कट्टे में अवैध शराब को छुपा कर बेच रहा था । तभी आरोपी पुलिस की टीम को देखकर अपने पास रखे कट्टा को लेकर भागने लगा जिसको पुलिस की पार्टी नें काबू करके आरोपी से पुछताछ की गई । जिसनें अपना नाम उपरोक्त बताया । तथा आरोपी के पास लिये कट्टे को खोल कर देखा जिसमें कुल 56 पव्वे मार्का सतरंगी संतरा शराब देशी पाए गयें । आरोपी के खिलाफ लाईसैंस व परमिट ना पाया जानें पर अवैध शराब की तशकरी करनें कें जुर्म में धारा 61(1)(ए)-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।