असंध रोड पर घटित सड़क दुर्घटना में 9 लोग घायल
पूजा-अर्चना के लिए एक परिवार के 8 लोग जा रहे थे पाथरी
सफीदों, (- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--
): नगर के सफीदों-असंध मार्ग पर स्थित गांव आफताबगढ़ के पास दो गाडिय़ों की आमने-सामने की टक्कर में 9 लोग घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से उन्हे कल्पना चावला अस्पताल करनाल रैफर कर दिया गया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। दोनों कारों में टक्कर क्यों हुई ये कारण अज्ञात है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सफीदों-असंध रोड़ पर गांव आफताबगढ़ के पास दो कारों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिनमें एक गाड़ी में सवार होकर चंदन (29), ममता (24), प्रकाशो (48), विशाल (25), धर्मपाल (32), मीना (28) व 2 बच्चे गांव शामगढ़ (कुरुक्षेत्र) से पाथरी माता की पूजा-अर्चना करने के लिए जा रहे थे। वहीं जिला करनाल के गांव फोजदाना का अरुण (30) अपनी गाड़ी में सफीदों से असंध की ओर जा रहा था। गांव आफताबगढ़ के पास दोनों कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। कारों में टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर लगने के बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाडिय़ों से निकालकर सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया तथा जानकारी हासिल करके घायलों के परिजनों व रिश्तेदारों को घटना की खबर दी। नागरिक अस्पताल में डाक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर कल्पना चावला अस्पताल करनाल का रैफर कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी।