बाईक रैली निकालकर भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने मनाया पार्टी स्थापना दिवस
कार्यकर्ताओं के बदौलत भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी: श्रवण गर्ग
सफीदों, (- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--
): सफीदों भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने बाईक रैली निकालकर पार्टी का 41वां स्थापना दिवस मनाया। यह बाइक रैली नगर की गुरूद्वारा गली से शुरू होकर रेलवे रोड़, जींद रोड होते हुए नंदीशाला पहुंची। बाईक रैली की अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा ने की। वहीं बतौर मुख्यातिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने शिरकत की। नंदीशाला में कार्यकत्र्ताओं ने श्रमदान करके वहां की साफ-सफाई की तथा गौवंश की सेवा की। अपने संबोधन में गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि विचारवान व चरित्रवान कार्यकर्ताओं के बदौलत ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। जनसंघ काल से निरंतर नि:स्वार्थ भाव से पार्टी व संगठन के कार्यों में लगे कार्यकर्ताओं का इस सफलता में सर्वोच्च योगदान है। 41 वर्ष पहले भाजपा की स्थापना पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की सेवा का जो संकल्प लेकर की थी उसे आज हर नेता व कार्यकर्ता साकार करने में दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहा है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण अडवानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा व अमित शाह जैसे अनेक नेताओं ने कड़ी मेहनत करके पार्टी को इस मुकाम पर पहुंचाया। भाजपा का हरेक कार्यकर्ता ऐसे नेताओं से मार्गदर्शन व ऊर्जा प्राप्त कर पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने में लगा हुआ है। इस मौके पर कविता शर्मा, अखिल गुप्ता, रमेश शर्मा, विजेंद्र मलिक, ईश्वर बुआनीवाल, सुनील लाड़वाल, एडवोकेट कृष्णगोपाल मित्तल, जैरी तुसामड, रोहित गुम्बर, सुभाष थरेजा, रामरती वर्मा, सुल्तान बैरागी, रामसिंह, रामफल कश्यप व बनी सिंह पांचाल मौजूद थे।