सीबीएलयू में आत्मविश्वास से आत्मनिर्भरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भिवानी 07 अप्रैल,चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल के कुशल नेतृत्व में स्व उद्यम स्थापित कर रोज़गार के नए अवसरों के लिए छात्रों को प्रेरित करने का लक्ष्य है। इसी सन्दर्भ में विश्वविद्यालय में आर्यभट उद्भावन केंद्र की स्थापना की गयी है जिसमें छात्रों को स्टार्ट उप व्यवसाय को विकसित करने की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में आज जैव विज्ञान के छात्रों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे स्व उद्यम के लिए प्रेरणा दी गयी। कार्यक्रम के बारे में विभागाध्यक्ष प्रो.संजीव कुमार ने कहा की स्व उद्यम ही देश का भविष्य है और कोरोना काल के बाद इसमें विभिन्न एवं नयी संभावनाएं विकसित हुई है। डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया की जैव विज्ञान एक बहु आयामी विषय है और इसमें विभिन्न मार्गो से स्व -उद्यम स्थापित करने के अवसर हैं। डॉ.रितेश गुप्ता ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित छात्रों के विभिन्न प्रश्नों का निवारण किया और चिकित्सा अनुसन्धान, खाद्य उद्योग आदि में उपलब्ध उद्यमिता के विविध संसाधनों के बारे में ब्यौरा दिया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थिओं को "आत्मविश्वास से आत्मनिर्भरता" की ओर प्रेरणा दी गयी और ग्राम निर्माण से राष्ट्रनिर्माण के बारे में अवगत कराया गया।