पंचकूला 6 अप्रैल-- कपिल नागपाल द्वारा-पचंकूला पुलिस नें होम गार्ड व बैंक में नौकरी लगवानें के नाम पर धोखाधडी करनें वाले के खिलाफ किया मामला दर्ज आज किया पंचकूला कोर्ट में पेश। 3 दिन का मिला पुलिस रिमांड।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 17 मार्च 2021 को शिकायतकर्ता कुलदीप कौर पत्नि सतनाम सिह वासी परागपुर ,डेरा बस्सी नें शिकायत दर्ज करवाई कि प्रिन्स गुप्ता नाम के व्यकित नें उस से पजांब नैशनल बैक में चपडासी के पद पर भर्ती करवानें के नाम पर 2 लाख रुपये लिये थे । तथा कुछ अन्य लडको से होमगार्ड में लगवानें के नाम पर 6 लाख रुपये लिये है जो प्रिसं गुप्ता खुद को श्री ज्ञान चन्द गुप्ता स्पीकर , हरियाणा विधानसभी के साथ परिवारिक सम्बन्ध बताता था व नौकरी लगवानें का झाँसा देता था । शिकायत की प्रारम्भिक जाँच से सामनें आया कि प्रिंस गुप्ता ने बेरोजगार व्यकियो को झुठा झाँसा देकर नौकरी दिलवानें के नाम पर ठगी करके धोखाध़डी की है मामलें में गहराई जाँच करके सच्चाई सामनें लानें हेतु पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग दर्ज करके जाँच शुरु कर गई है जो सबुतो के आधार पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।