जिले पंचकूला मे सोमवार को 120 कोरोना संक्रमित मरजों की पुष्टि हुई है । जिले में अभी तक 156 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो गई है। बरवाला की रहने वाली 59 वर्षीय महिला की करो ना संक्रमित होने से मृत्यु हो गई है। अभी जिले मे 18667 मरीज कोरोना वायरस की चपेट मे आ चुके है। इनमें पंचकूला के 13777 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं सीएमओ डाक्टर जसजीत कौर ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर अभी तक 203 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं पंचकूला मे अब 12 हजार 577 पाजिटिव केस ठीक हो गए है और 1044 मामले एक्टिव है। इसके अलावा 224237 व्यक्तियों के आर टी पी सी आर रैपिड एंटीजन नमूने लिए गए हैं पचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि 124 नए मामले सामने आए है। जिसमें 59 पुरुष और 65 महिला है।
सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया की अमरावती एनक्लेव से 2, बटाल से 1,भोरिण से 1,देवी नगर से 1, हरियोली से 1, आइटीबीपी से 8, कालका से 1, मानकपुर से 1, मर्रानवाला से 1, एमडीसी सेक्टर 5 से 2, एमडीसी सेक्टर 6 से 2, नाड़ा साहिब से 1, पिंजोर से 18, रायपुर रानी से 1, रामगढ़ से 2, सेक्टर 10 से 7, सेक्टर 11 से 5, सेक्टर 12 ए से 5, सेक्टर 15 से 2, सेक्टर 16 से 8, सेक्टर 17 से 1, सेक्टर 19 से 1, सेक्टर 20 से 10, सेक्टर 21 से 10, सेक्टर 24 से 1 ,सेक्टर 25 से 3, सेक्टर 31 से 1 सेक्टर 4 से 10, सेक्टर 6 से 1, सेक्टर 7 से 3, सेक्टर 8 से 2 और सेक्टर 9 से 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।