पंचकूला, 5 अप्रैल.
सेक्टर 12 स्थित सामुदायिक केंद्र में रेहड़ी फड़ी वालों का निकाला जाएगा ड्रा- आयुक्त आर.के सिंह.
नगर निगम पंचकूला द्वारा 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे सेक्टर 12 स्थित सामुदायिक केंद्र में रेहड़ी फड़ी वालों का ड्रा निकाला जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम के आयुक्त श्री आरके सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को ड्रा में 374 साइटों का ड्रा निकाला जाएगा. उन्होंने बताया कि इस ड्रा में सेक्टर 2,4,8,11,12,19 को शामिल किया गया है.
उन्होंने बताया कि वेंडर कमेटी द्वारा विशेष तौर पर ड्रा की व्यवस्था की जाएगी और विभिन्न सेक्टरों के रेहड़ी फड़ी वालों को उनके सेक्टरों में एक ही स्थान पर जगह उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि ड्रा निकालने की दिशा में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी और सर्वे की सूची के अनुसार ही ड्रा निकाला जाएगा.
नगर निगम के आयुक्त श्री आरके सिंह ने बताया कि निगम द्वारा रेहड़ी फड़ी वालों को विशेष तौर पर एक जगह पर स्थान उपलब्ध करवाने की दिशा में वंडर कमेटी द्वारा यह प्रक्रिया लागू की गई है.इसके साथ ही उन्होंने रेहड़ी फड़ी वालों से आग्रह किया कि वह समय पर पहुंचकर इस ड्रा में शामिल हो ताकि बाद में किसी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.