कोरोना वैक्सीन को लेकर सोमवार को 32 जगहों पर सेशन लगाए गए।
जिसमें हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन के वर्करों के अलावा सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया था। । सोमवार को प्राइवेट और सरकारी 32 संस्थानों पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया गया। सरकारी 19 और प्राइवेट 13 केंद्र पर अभियान चलाया गया था। इसमें हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्करों समेत बुजुर्ग और बीमार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें भी सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बीमार लोग आगे रहे है। जबकि, सबसे कम हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई है। 32 सेंटरों पर बुजुर्ग और बीमार 2542 आम लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, जबकि 15 हेल्थ केयर वर्कर, जिसमें 6 ने पहली डोज और 9 ने दूसरी डोज लगवाई है। इसके अलावा 18 फ्रंट लाइन वर्करों ने वैक्सीन लगवाई है। जिसमें 2 ने पहली डोज और 16 ने दूसरी डोज लगवाई है। सोमवार को 45 से 59 साल और बीमार लोगों को 1571 लोगों ने वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 1532 ने पहला डोज और 39 ने दूसरी डोज लगवाई है। सीनियर सिटीजन में 838 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिसमें 788 ने पहला डोज और 150 ने दूसरी डोज लगवाई है।
वैक्सीन का आंकड़ा-
कुल 77556 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा दी गई है।
-9804 हेल्थ वर्कर है, 6210 ने पहली और 3594 ने दूसरी डोज लगवाई।
-13380 फ्रंट लाइन वर्करों ने भी वैक्सीन लगवा ली है। 9492 ने पहली और 3888 ने दूसरी डोज लगवाई।
-37109 बुजुर्ग है 36415 ने पहले और 694 नेे दूसरी डोज लगवाई
और 17263 बीमार लोगों ने भी टीका लगवा लिया पहले 17080 और दूसरी 183 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।