राजनितिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से अपील
पंचकूला कोरोनावायरस की गंभीर चपेट से गुजर रहा है-इवेंट्स पर भीड़ न इक्कठी करें। लोगों को संक्रमित होने से बचाने की जिम्मेदारी आप सभी की बहुत ज्यादा बनती है। लोगों को जान भी जा रही है।
क्या हम सभी को लोगों को ऐसे समय में ऐसी स्थिती में डालना सही है जिससे संक्रमित हो कर और संक्रमण फैलाएं।
फैसला आप सभी ने लेना है लोगों की जिन्दगी बचाना ज्यादा जरूरी या कोई फंक्शन, इवेंट या इस तरह थे कोई कार्यक्रम करना।
पंचकूला पर्शासन ने जरूर कुछ लोगों को इक्कठा होने की इजाज़त दे रखी है। परन्तु इस बात की कोई गारंटी नहीं संक्रमण नहीं फैलेगा।
राकेश अग्रवाल व अन्य सदस्य
विकास मंच पंचकूला