कोरोना वैक्सीन को लेकर रविवार को 18 जगहों पर सेशन लगाए गए।
जिसमें हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन के वर्करों के अलावा सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया था। । रविवार को प्राइवेट और सरकारी 18 संस्थानों पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया गया। सरकारी 13 और प्राइवेट 5 केंद्र पर अभियान चलाया गया था। इसमें हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्करों समेत बुजुर्ग और बीमार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें भी सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बीमार लोग आगे रहे है। जबकि, सबसे कम हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई है। 18 सेंटरों पर बुजुर्ग और बीमार 1172 आम लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, जबकि 6 हेल्थ केयर वर्कर, जिसमें 0 ने पहली डोज और 6 ने दूसरी डोज लगवाई है। इसके अलावा 1 फ्रंट लाइन वर्करों ने वैक्सीन लगवाई है। जिसमें 0 ने पहली डोज और1 ने दूसरी डोज लगवाई है। रविवार को 45 से 59 साल और बीमार लोगों को 789 लोगों ने वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 787 ने पहला डोज और 2 ने दूसरी डोज लगवाई है। सीनियर सिटीजन में 376 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिसमें 326 ने पहला डोज और 50 ने दूसरी डोज लगवाई है।
वैक्सीन का आंकड़ा-
कुल 75014 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा दी गई है।
-9789 हेल्थ वर्कर है, 6204 ने पहली और 3585 ने दूसरी डोज लगवाई।
-13362 फ्रंट लाइन वर्करों ने भी वैक्सीन लगवा ली है। 9490 ने पहली और 3872 ने दूसरी डोज लगवाई।
-36171 बुजुर्ग है 35627 ने पहले और 544 नेे दूसरी डोज लगवाई
और 15692 बीमार लोगों ने भी टीका लगवा लिया पहले 15548 और दूसरी 144 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।