जिले पंचकूला मे शनिवार को 215 कोरोना संक्रमित मरजों की पुष्टि हुई है । जिले में अभी तक 154 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो गई है
अभी जिले मे 18234 मरीज कोरोना वायरस की चपेट मे आ चुके है। इनमें पंचकूला के 13453 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं सीएमओ डाक्टर जसजीत कौर ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर अभी तक 203 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं पंचकूला मे अब 12 हजार 266 पाजिटिव केस ठीक हो गए है और 1033 मामले एक्टिव है। इसके अलावा 221625 व्यक्तियों के आर टी पी सी आर रैपिड एंटीजन नमूने लिए गए हैं पचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि 215 नए मामले सामने आए है। जिसमें जिला पंचकूला के 82 नए मामले हैं जिसमें 43 पुरुष और 39 महिला है।
सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया की बरवाला से 2, बतौर से 1, हरीपुर से 1,जलोली से 1, एमडीसी सेक्टर 4 से 1, एमडीसी सेक्टर 5 से 5, एमडीसी सेक्टर 6 से 4, मौली से 1, पिंजोर से 3, रामपुर सेवरी से 1,
सेक्टर 10 से 8, सेक्टर 11 से 1, सेक्टर 12 ए से 6,सेक्टर 15 से 2, सेक्टर 17 से 5, सेक्टर 2 से 1, सेक्टर 20 से 3, सेक्टर 21 से 3, सेक्टर 27 से 5, सेक्टर 28 से 1 ,सेक्टर 4 से 3, सेक्टर 6 से 1 , सेक्टर 7 से 8, सेक्टर 8 से 4 और , सेक्टर 9 से 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।