कोरोना वैक्सीन को लेकर शनिवार को 35 जगहों पर सेशन लगाए गए।
जिसमें हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन के वर्करों के अलावा सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया था। । शनिवार को प्राइवेट और सरकारी 35 संस्थानों पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया गया। सरकारी 21और प्राइवेट 14 केंद्र पर अभियान चलाया गया था। इसमें हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्करों समेत बुजुर्ग और बीमार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें भी सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बीमार लोग आगे रहे है। जबकि, सबसे कम हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई है। 35 सेंटरों पर बुजुर्ग और बीमार 3093 आम लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, जबकि 169 हेल्थ केयर वर्कर, जिसमें 114 ने पहली डोज और 55 ने दूसरी डोज लगवाई है। इसके अलावा 297 फ्रंट लाइन वर्करों ने वैक्सीन लगवाई है। जिसमें 198 ने पहली डोज और 99 ने दूसरी डोज लगवाई है। शनिवार को 45 से 59 साल और बीमार लोगों को 1697 लोगों ने वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 1660 ने पहला डोज और 37 ने दूसरी डोज लगवाई है। सीनियर सिटीजन में 930 लोगों ने वैक्सीन
लगवाई। जिसमें 798 ने पहला डोज और 132 ने दूसरी डोज लगवाई है।
वैक्सीन का आंकड़ा-
कुल 73842 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा दी गई है।
-9783 हेल्थ वर्कर है, 6204 ने पहली और 3579 ने दूसरी डोज लगवाई।
-13361 फ्रंट लाइन वर्करों ने भी वैक्सीन लगवा ली है। 9490 ने पहली और 3871 ने दूसरी डोज लगवाई।
-35795 बुजुर्ग है 35301 ने पहले और 494 नेे दूसरी डोज लगवाई
और 14903 बीमार लोगों ने भी टीका लगवा लिया पहले 14761 और दूसरी 142 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।