कमिश्नरेट पचंकूला ।
क्राईम ब्रांच पचंकला की टीम नें स्कुटी पर सवार 1 किलो 200 ग्राम गान्जा के आरोपी को लिया चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये निर्देशो के तहत नशे की रोकथाम हेतु कल दिनाक 02.04.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें नशीला पदार्थ अवैध गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विक्की पुत्र राजकुमार वासी भीड घग्घर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 02.04.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम कल दिनाक 02.04.2021 को अपराधो की रोकथाम हेतु सैक्टर 21, माजरी चौक पुराना पचंकूला क्षेत्र में गस्त पर मौजूद थे । तभी गाँव बीड घग्गर के पास मेन हाईवे के साथ स्लीप रोड पर एक नौजवान लडका गाव बीड घग्गर की तरफ अपने काले रंग की स्कुटी पर मेन हाईवे की तरफ आता दिखाई दिया जिसने पुलिस पार्टी की बत्ती लगी गाडी व वर्दी मे मुलाजमान को देखकर अपनी स्कुटी एक दम से वापिस मोडकर भगाने की कोशिश की जो नौजवान लडके की स्कुटी एकदम से बंद हो गई । जिसको पुलिस की पार्टी नें शक की बुनाह पर काबू करके पुछताछ की गई जिन्होनें अपना नाम उपरोक्त बताया । जिस पर शक की बुनाह पर स्कूटी को चैक किया तो उपरोक्त आरोपी की स्कूटी के डिग्गी के अन्दर सें एक सफेद रंग का मोमी पोलोथिन मिला जिसको खोलकर चैक करने पर उसके अन्दर सुखा पत्ती नुमा वा बीज सहित पद्रार्थ बरामद हुआ । जिसको अनुभव के आधार पर सुँघकर मादक पदार्थ गांजा शिनाख्त हुआ जिसका कुल वजन 1 किलो 200 ग्राम हुआ । जो उपरोक्त व्यकित के खिलाफ धारा 20-61-85 एन.डी.पी.एस अधिनियम के तहत पुलिस थाना चन्डीमंदिर में मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को नशीला पदार्थ सहित काबू करके कार्यवाही अमल में लाई गई ।