---- सत्यनारायण गुप्ता----
पचंकूला पुलिस नें लडाई-झगडा में पैसे व जेवरात छिन्नें के मामलें में चार आरोपीयो को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 02.04.2021 को लडाई –झगडा मारपिटाई करनें व पैसे व जेवरात छिन्नें के मामलें में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपीयों की पहचान ईमरान पुत्र हामिद खान, शकील खान पुत्र सतार खान, मुस्तकीन पुत्र नानक खान तथा फतेहदीन पुत्र गफुर खान वासी आसरे वाले के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक नजीर पुत्र सलामूदीन वासी गांव आसरे वाली नें दिनाक 29.03.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि उसका काम स्टोन क्रैसर है जिसका विवाह दिनाक 24.11.2020 को विवाह हुआ था । जो कि उसकी पत्नि के रिश्तेदार परिवार शिकायतकर्ता से रंजिश रखने लगे थे । जब वह दिनाक 29.03.2021 को अपनें चाचा से 2 लाख 40 हजार रुपये लेकर अपनी मोटरसाईकिल सवार होकर मेजर वासी आसरे वाली के घर पर रुका । उसके बाद शिकायतकर्ता अपने घर के लिये अपनी उपरोक्त मोटर साईकिल पर सवार होकर चल दिया । जब आलिम करियाना स्टोर से थोडा पहले पहुचा तो मेरे गांव के मुस्ताक पुत्र रुलिया, नसीरुदीन पुत्र गफुरखान, फतेहदीन पुत्र गफुर ,शराफत अली पुत्र गफुर खान, गफुर खान पुत्र अमरदीन ,सलीम पुत्र नसिरुदीन ,असलम खान पुत्र नसीरुदीन ,आलिम पुत्र शराफत अली ,इमरान पुत्र हमीद खान , हमीद खान पुत्र मेंहदी हसन ,हब्बी उर्फ बिल्ला पुत्र मेहन्दी हसन ,गोलु पुत्र नजीर ,लियाकत पुत्र फतेहदीन ,इल्मुदीन पुत्र सुलेमान, दीन मोहमद पुत्र सुलेमान ,तक्की खान पुत्र सुलेमान ,सराफत अली पुत्र सुलेमान ,मुस्तकीम पुत्र नानक खान , लुडन पुत्र नानक खान , साबर अली पुत्र सतार ,शकील पुत्र सतार व नैब पुत्र बसीर वासीयान गांव आसरेवाली जिला पंचकुला अपने हाथो में लाठी ,डन्डो,राड से मेरा मोटर साईकिल रोककर मुझ पर हमला बोल दिया । जो शकील ने अपने हाथ में ली राड मेरी बाई बाजु ,इमरान ने अपने हाथ में लिया पाईप लोहा मेरे बाए हाथ की रिंग फिंगर पर ,फतेहदीन ने अपने हाथ में ली पाईप बाए पैर ,मुस्तकीन अपने हाथ में लिया डंडा मेरी दाई बाजु पर मारा व अन्य व्यक्तियों ने भी मेरे उपर अपने हाथ में लिये डंडो से मेरे शरीर पर कई वार किये । व मारपीट करते समय मेरी लोयर की दोनो जेबों मे रखे 2 लाख 43 हजार रुपय भी छिन लिये । जो 2 लाख 40 हजार रुपये मै अपने चाचा से व 3 हजार रुपये मेरे पास पहले से मौजुद थे । जो यह पैसे शकील ,ईमरान ने छिने है । मेरे गले में पडी चैन सोना को फतेहदीन ने छिन लिया । व मेरे हाथ में पडी अंगुठी सोना को भी छिन लिया । जो अंगुठी छिनने वाले व्यक्ति के नाम बारे ज्यादा लोग होने के कारण नही पता चला । उसके बाद मेरे परिवार वाले मुझे इलाज के लिए नागरिक हस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला ले आये । जो उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 148,149,323,506,341,379-बी भा.द.स थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई । जो मामलें में आगामी जाँच करते हुए कल दिनाक 02.04.2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।