पचंकूला पुलिस नें तीन साल से फरार उदघोषित अपराधी को किया काबू ।
पचंकूला पुलिस नें अपराधियो की धरपकड हेतु फरार अपराधियो की पकडनें हेतु मुहिम चलाई हुई है । जिस मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए कल दिनाक 01.04.2021 को तीन साल से फराऱ उदघोषित अपराधी को पुलिस चौकी सैक्टर 19 पचंकूला नें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुभाष पुत्र जीत सिह वासी सैक्टर 19 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 में पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में अदालत के आदेशो की उल्लघना करनें पर माननीय अदालत डा0 सविता कुमारी , ज्युडिशिल मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पचंकूला के द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित होनें पर मामला दर्ज करनें हेतु प्राप्त किये गये थें जो आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा.द.स. के तहत पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया । । जिस मामलें की आगामी तफतीश जाँच करते हुए कल दिनाक 01.04.2021 को आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत करके करके कार्यवाही की गई ।
अभियोग न0. 106 दिनांक 05.09.2017 धारा 174-एस भा.द.स. थाना सैक्टर 20 पंचकुला ।