पंचकूला जजपा जिला शहरी प्रधान ओपी सिहाग ने बताया कि 3 अप्रैल को हरदिल अज़ीज़ , लोकप्रिय नेता ,हरियाणा के युवा उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला का जन्मदिन है । जजपा पंचकूला उनके जन्मदिन को "जन सरोकार दिवस'के रूप में मनाएगी । सिहाग ने कहा कि दुष्यन्त चौटाला ने बतौर उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से प्राइवेट नौकरियो में राज्य के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण करवाने , बुजर्गो का सम्मान भत्ता भारत मे सबसे ज्यादा करवाने व पंचायतीराज संस्थाओ में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए क़ानून बनवाने का जो कार्य किया है, उसके लिए पंचकूला जजपा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है तथा सभी साथी उनके बहुत आभारी हैं । सरकार द्वारा जो उपरोक्त कानून बनाये हैं उनके दूरगामी परिणाम होंगे ।
सिहाग ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला लगातार हरियाणा में जनहित कार्य करने में जुटे हुए है , हालांकि इस सरकार का ज्यादातर समय कोरोना महामारी से ठीक ढंग से निपटने में लगा है फिर भी वो मुख्यमंत्री हरियाणा के साथ बेहतर तालमेल करके राज्य को विकास की ओर ले जाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। ओपी सिहाग ने कहा कि उनका जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ बालसदन सैक्टर 12 ए पंचकूला में सुबह 11 बजे मनाया जाएगा । इस मौके पर जजपा पंचकूला के सभी पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।