*मुख्यमंत्री अरविंद_केजरीवाल,द्वारा मृतकों के परिजनों को ,दस,दस,लाख रुपये की मदद,,
गाजीपुर स्थित पर्ल-ग्रैंड बैंक्वेट हॉल के *सेप्टिक_टैंक में जान गवाने वाले, त्रिलोकपुरी ब्लॉक 8 निवासी प्रेमचंद और लोकेश के पीड़ित परिवारों को दिल्ली सरकार की ओर से दस_दस_लाख_रुपये की सहायता_राशि के चैक विधायक रोहित मेहरौलिया ने आज शाम पीड़ित परिवारों के घर जाकर उन्हें दिए।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने मैनुअल सीवर सफ़ाई के विरुद्ध कड़े नियम और क़ानून बनाए हुए हैं लेकिन बाबजूद इसके कुछ लोग कानून के विरुद्ध जाकर, मासूम लोगों की मजबूरी फ़ायदा उठाते हुए उन्हें मौत के मुँह में जाने को मजबूर करते हैं।
यह दुखद हादसा 26 मार्च, 2021 को हुआ था जिसमें बैंक्वेट हॉल मालिक और प्राइवेट ठेकेदार की लापरवाही के कारण दो नोजवान सेप्टिक टैंक की सफ़ाई के दौरान अपनी जान गवां बैठे थे।
*सबसे बड़ी बात यह है कि हादसे के बाद मात्र चार दिनों के अंदर ही, दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को यह दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि पहुंचा दी।,खबर, फ़ोटो, वीर एकलव्य