विद्यार्थियों ने कालेज में मनाई पानी फ्री होली
सफीदों, (सतीश मंगला): सुशीला एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान मेंद राजकीय पीजी कॉलेज प्रांगण में विद्यार्थियों ने होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष उमेद दहिया व राहुल रिटोली ने की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता विकास कंसल विशेष रूप से मौजूद थे। विद्यार्थियों ने आपस में पानी फ्री होली खेलकर शांति व भाईचारे का संदेश देने के साथ-साथ जल बचाओं अभियान पर भी जोर दिया। अपने संबोधन में विकास कंसल ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है। इस त्यौहार पर सभी रंगों में सरोबार होकर सभी मतभेद भुला देते है। इस मौके पर राहुल मेहरा, विकास, मुकुल शर्मा, सागर, मुकेश व रोहित मौजूद थे।