पंचकूला 26 मार्च । मेयर कुलभूषण गोयल ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शुरु किये गये ब्यूटिफिकेशन और नॉन मोटराइज ट्रैफिक कॉरिडोर के निर्माण का दौरा किया। इस दौरान एक्सइएन अंकित लोहान, एसडीओ रविंद्र मलिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। निगम की ओर से सेक्टर 6/7 की डिवाइडिंग, सेक्टर-1/2 और सेक्टर-1/6 की मुख्य सडक़ का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यह कार्य तीन महीने में पूरा होगा। सडक़ों के किनारे पर आवश्यकता अनुसार एक किलोमीटर लंबाई के चैनल, ग्रिल, साढ़े तीन किलोमीटर थर्मो प्लास्टिक पेंट, सडक़ों का पेच वर्क, साइन बोर्ड आदि लगवाए जाएंगे। शहर के विभिन्न स्थानों पर मुख्य द्वार व चौराहों में फव्वारे, लाइटें भी लगाई जाएंगी। मेयर कुलभूषण ने बताया कि सडक़ों के किनारों पर रंग-बिरंगे फूलों की क्यारियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा रोड बर्म का रंग भी बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में पंचकूला को नंबर वन लाने के लिए भी निगम की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना एवं अभियान तभी सफल होता है जब उसमें आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।
वहीं नॉन मोटराइज ट्रैफिक कॉरिडोर के निर्माण का भी मेयर कुलभूषण गोयल ने दौरा करते हुए निर्देश दिये एमएनटी का निर्माण जल्द पूरा किया जाए। शहर में इन रोड पर दो-दो मीटर का साइकिल ट्रैक बनेगा। पैदल चलने वालों के लिए दो मीटर का फुटपाथ छोड़ा जाएगा। प्लान के तहत साइकिल ट्रैक कंक्रीट से तैयार किया जाएगा। साइकिल ट्रैक और फुटपाथ के बीच लगभग एक से डेढ़ मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट डेवलप की जाएगी। राउंड अबाउट्स के नजदीक ट्रैफिक फ्लो को सेफ बनाने के लिए इनके साथ लगती रोड में ऐसे कर्व दिए जाएंगे कि दो विभिन्न साइड में जाने वाला ट्रैफिक एक-दूसरे को डिस्टर्ब किए बिना स्मूथली निकल सके। इसका डिजाइन बैल से मिलता जुलता है। इस कॉरिडोर की सडक़ों के दोनों तरफ रोड बर्म का कलर कोड एक जैसा होगा। इस कॉरिडोर में पहले रोड बर्म पर सफेद व काला रंग था जिसे अब बदलकर पीला और काला करना शुरू कर दिया गया है। इससे ऊपर से ड्रोन, हेलीकॉप्टर से पंचकूला देखने पर यह बेल कॉरिडोर साफ नजर आएगा। इस कॉरिडोर में यूरोपियन कंट्रीज की तरह ट्रैफिक पुलिस नहीं दिखेगी। लेकिन ट्रैफिक रूल्स की वॉयलेशन करने पर चालान फोटोग्राफ के साथ घर पहुंच जाएंगे। पूरे कॉरिडोर में राउंड अबाउट्स सहित ट्रैफिक लाइट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।