जैन समाज ने अदा की दीक्षार्थी वैरागियों की तिलक रस्म
सफीदों, ( सतीश मगंला): संघ शास्ता शासन प्रभावक गुरूदेव सुदर्शन लाल महाराज सुशिष्यरत्न अरुण मुनि महाराज के दो वैरागी शिष्यों पुनीत जैन व अरूज जैन का सफीदों पहुंचने पर एसएस जैन सभा द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया। अभिनंदन कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन समाज के प्रधान संदीप जैन ने की। इस अवसर पर समाज के गण्यमान्य लोगों ने दीक्षार्थी वैरागियों को तिलक करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एस.एस. जैन सभा सफीदों के अध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि दोनों वैरागियों पुनीत जैन व अरूज जैन की दीक्षा 21 मार्च को बठिंडा में होनी निश्चित हुई है। दीक्षा से पूर्व सफीदों समाज द्वारा दोनों वैरागियों की तिलक रस्म अदा की गई है।
संदीप जैन ने कहा कि वैरागी घर गृहस्थी छोड़कर दीक्षा प्राप्त करता है। इसी कड़ी में वैरागी पुनीत जैन व अरूज जैन दीक्षा प्राप्त करके संत बनकर संपूर्ण समाज का मार्गदर्शन करेंगे। सफीदों समाज के लिए यह बड़े हर्ष का विषय है कि उन्हे इन वैरागियों की तिलक रस्म अदा करने का सुभावसर प्राप्त हुआ है।