Haryana
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जींद ने मोहाना को 4 अंको से हराया
February 22, 2021 05:39 PM
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जींद ने मोहाना को 4 अंको से हराया
सफीदों, ( सतीश मगंला): नगर के महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम में जेबी गु्रप ऑफ स्पोटर्स के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ। फाईनल मैच के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक जसबीर देसवाल ने शिरकत की। मुख्यातिथि ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त करके उनके बीच मैच शुरू करवाया। आख्खिरी दिन हुए कुल 7 मैचों के सेमीफाइनल में मुहाना, गंगाटेडी, जींद व पानीपत की टीमें पहुंची। खेले गए मैचों में सेमीफाइनल में पहुंची मुहाना व गंगाटेडी की टीमों के बीच मैच हुआ जिसमें मुहाना की टीम, गंगाटेडी की टीम से 50-41 से आगे रही। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच जींद व पानीपत की टीमों के बीच हुआ जिसमें जींद की टीम 53-40 से आगे रही। बाद में जींद व मोहना की टीमों के बीच फाईनल मैच खेला गया जिसमें मुहाना की टीम ने 52-48 से जींद की टीम को हरा कर प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज की। जीती हुई मुहाना की टीम को जेबी गु्रप की ओर से 21 हजार रुपये की नगद राशि व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। साथ ही 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि के साथ रनरअप ट्रॉफी दूसरे नंबर पर रही जींद की टीम को दी गई। अपने संबोधन में जसबीर देसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के प्रोत्साहन के लिए समय-समय पर खेलों का कराया जाना बहुत जरूरी है। इसमें समाजिक संस्थाएं अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने बताया कि खेल विद्यार्थियों के मानसिक संतुलन के लिए भी जरूरी है। हरियाणा के खिलाड़ी खेलों में मैडल जीत कर देश विदेश में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। खेलों में मैडल जीतकर हजारों खिलाड़ी सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला, प्रधान जितेंद्र चौधरी, उपप्रधान भीम शर्मा, सचिव बिजेंद्र कुमार व कोषाध्यक्ष सुमित ठाकुर मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 1.: बास्केट बॉल कोर्ट में गोल करते हुए खिलाड़ी।
