आज यानी शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव गुरुवार के मुकाबले 271 रुपये सस्ता होकर 46168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 338 रुपये गिरकर 46101 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी 936 रुपये लुढ़क कर 67764 रुपये प्रति किलो के दर से खुली और 286 रुपये के नुकसान के सथ 68414 रुपये पर बंद हुई। आज 23 कैरेट सोने का रेट 45916 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेट सोने का भाव 42229 रुपये। जबकि, 18 कैरेट सोना 34576 रुपये तो 14 कैरेट सोना 26969 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।