Haryana
अब चंडीगढ़ से हिसार 45 मिनट में, शुरू हुई एयर टैक्सी, CM खट्टर के हाथों हुआ शुभारंभ*
January 14, 2021 08:11 PM
*अब चंडीगढ़ से हिसार 45 मिनट में, शुरू हुई एयर टैक्सी, CM खट्टर के हाथों हुआ शुभारंभ*
चंडीगढ़ 14 जनवरी-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीरवार को चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चंडीगढ़-हिसार एयर टैक्सी सर्विस का शुभारंभ किया| चंडीगढ़ से हिसार के लिए अब एयर टैक्सी शुरू हो जाने से समय की काफी बचत होगी एवं रोड से जाने पर मिलने वाले जाम की जहमत से छुटकारा मिलेगा|
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत इसकी शुरुवात की गई है| एयर टैक्सी चार सीट के एक छोटे विमान के रूप में होगी| देश में पहली बार इस प्रकार का छोटा जहाज एयर टैक्सी के रूप में चलाया जा रहा है। आज पहले चरण में इसकी सेवा चंडीगढ़ से हिसार (Chandigarh Hisar Air Taxi) में शुरू की गई है। इसकी उड़ान लगभग 45 मिनट की होगी। इसकी बुकिंग ऑनलाइन होगी|
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दूसरे चरण में 18 जनवरी से एयर टैक्सी को हिसार से देहरादून के लिए शुरू किया जाएगा और तीसरे चरण में एयर टैक्सी को 23 जनवरी से चंडीगढ़ से देहरादून और हिसार से धर्मशाला तक लिए शुरू किया जाएगा| इसके अलावा एयर टैक्सी सर्विस को शिमला, कुल्लू और अन्य से भी जोड़ने की योजना है|
