नशीला पदार्थ अफीम तश्कर को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए गाँव चरणीया पिन्जौर के पास सें दिनांक 09.01.2021 को आऱोपी सज्जन सिह पुत्र जगपाल वासी गाँव चरणीया पिन्जौर को नशीला पदार्थ 190 ग्राम अफीम तश्करी के मामलें में गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था । जो दौराने रिमाण्ड पुछताछ के दौरान पाया कि इसके अतिरिक्त आरोपी किरपाल पुत्र गन्दीन लाल वासी फतेह नागला जिला बद्दायुं उतर प्रदेश जो कि पिन्जौर क्षेत्र में आकर उपरोक्त आरोपी सज्जन को अफीम की तशकरी करता था । जो कि पहलें भी कई बार उपरोक्त आरोपी सज्जन को अफीम की तशकरी करके चला जाता था । जो अवैध नशीला पदार्थ की तशकरी करनें के मामलें में आरोपीयो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 18/29-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया जाकर । अभियोग में क्रांईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें गहनता से तफतीश करते हुए आरोपी किरपाल पुत्र गन्दीन लाल वासी फतेह नागला उतर प्रदेश को दिनाक 12.01.2021 को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।