सफीदों:- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- एस डी एम मनदीप कुमार ने कहा कि 26 जनवरी को प्रातः 9:00 बज कर 58 मिनट पर 72 वें गणतंत्र दिवस रामलीला मैदान में पूर्ण गरिमा व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन के लिए अधिकारी,कर्मचारी पूर्ण निष्ठा, कर्मठता व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। एस डी एम मनदीप कुमार बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश। बैठक में नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा ,बी ई ओ सुनीता शर्मा, प्रिंसिपल दलबीर मलिक, सी.डी.पी.ओ सुमित्रा लाठर तथा सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग प्रशासनिक तथा विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई। मनदीप कुमार ने आयोजन स्थल की सफाई, बैठने की व्यवस्था, मंच की सजावट,शौचालय व्यवस्था,एम्बुलेंस, पेयजल आदि के लिए अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सी.डी.पी.ओ को निर्देश दिए कि वे गणतंत्र दिवस समारोह में रंगों की व्यवस्था करें और 21- व - 23 तारीख को फाइनल रिहर्सल होगी। गणतंत्र दिवस समारोह में लोगों को सरकारी योजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए विभागों द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी उन्होंने अधिकारिiयों व कर्मचारियों को निर्देश दिए की वे झांकियां निकालते समय कम से कम 2 फुट की दूरी व दो ही व्यक्ति हों और सभी व्यक्ति मास्क लगाकर आएं, ताकि कोरोना वायरस से संभावित संक्रमण से बचा जा सके ।