Tuesday, July 01, 2025
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने लघु सचिवालय परिसर, चिडिय़ाघर रोड़, बीपीएस रोड़ और हुडा पार्क के आसपास किया निरीक्षण

December 04, 2020 10:00 PM

भिवानी,  04 दिसंबर।-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने वीरवार देर शाम शहर में विभिन्न  क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय  समय में कार्य संपन्न करने की जिम्मेदारी सौंपी।  इस दौरान उनके साथ  अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान पाया  गया कि पंचायत भवन चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक रोड़ के दोनों तरफ काफी  गड्डे हैं, जो अमरूत योजना के अन्तर्गत ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन डालने  उपरान्त हुए हैं। यहां अक्सर धूल उड़ती है, जिससे वायु प्रदुषण होता है।  उपायुक्त श्री आर्य ने अतिरिक्त उपायुक्त, भिवानी-कम- जिला नगर आयुक्त को  सम्बन्धित अधिकारी व अमरूत योजना के ठेकेदार से सडक़ के दोनों तरफ व लघु  सचिवालय परिसर की दीवार के साथ-2 मिट्टी का लेवल करवाकर इन्टरलॉक टाईल  लगवाने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार सही ढंग से कार्य न न करे तो  उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाए। उपायुक्त ने लघु सचिवालय की चार दिवारी  की मरम्मत व रंग रोगन, साईकिल स्टैन्ड के पीछे की तरफ  झाडियां, झुंड एवं  जंगली पौधों की सफाई, उपायुक्त कैम्प कार्यालय से चिडिय़ा घर की तरफ रोड़ पर  गड्डों को दुरूस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता  को निर्देश दिए हैं।  
निरीक्षण के दौरान भगत सिंह चौक की तरफ जाने वाली  सडक़ के पास     राजस्व विभाग की जमीन पर लोगों द्वारा बिक्री हेतु रोड़ी,  पत्थर एवं ईंटें डाली हुई मिली जाती है, जिस पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि  राजस्व विभाग द्वारा जमीन पर ईंट रोडी, पत्थर इत्यादि डालने वालों को  नोटिस जारी किए जाएंगे और उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। सम्बन्धित  थाना/चौकी इन्चार्ज शाम एवं रात के समय यहां गस्त करना सुनिश्चित करेगें।  उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को शहीद भगत सिंह चौंक से हांसी रोड  टीप्वाईंट तक के मार्ग पर सडक़ के दोनों तरफ जंगली पौधे, झुण्ड गहरी खाई में  मिट्टी भराई करने, साफ-सफाई करवाकर समतल करने व इन्टरलॉक टाईलें बिछवाना व  हुड्डा सैक्टर के साथ बनी हुई ग्रीन बैल्ट की साफ-सफाई एवं मरम्मत करने के  निर्देश दिए। उपायुक्त ने  भिवानी पब्लिक स्कूल के पास हरियाणा राज्य  परिवहन विभाग का बस क्यू सैल्टर की दीवार व शौंदर्यकरण के लिए  रोड़वेज  महाप्रबंध को निर्देश दिए हैं।
    इसी प्रकार से सदर थाना के पास हांसी  रोड से भीम स्टेडियम व चिडिय़ाघर वाले मार्ग पर अमरूत योजना के तहत पाईप  लाईन डालने का कार्य समाप्त होने पश्चात भी ठेकेदार द्वारा सडक़ के साथ लगती  जमीन को समतल नहीं करवाया गया तथा ब्लॉक भी उखड़े हुए हैं। उपायुक्त ने  नगर परिषद प्रशासन को संबंधित ठेकेदार से उक्त कार्य करवाने के निर्देश  दिए। इसी तरह से यूथ हॉस्टल से उपायुक्त कैम्प कार्यालय तक रोड़ के साथ एवं  रिव्न्यू कॉलोनी की तरफ झाडिय़ों का जंगल बना हुआ है। इन झाडियों को नगर  परिषद तथा हुडा विभाग द्वारा कटवाया जाएगा। उपायुक्त ने हुडा अधिकारियों को  हुडा सैन्ट्रल पार्क में ठप्प पडे रंगीन फव्वारों को एक सप्ताह के अन्दर-2  चलाने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला बार एसोसिएशन के  प्रधान एडवोकेट सत्यजीत पिलानिया ने उपायुक्त को बताया कि लघु सचिवालय  परिसर के साथ एलआईसी से बासिया भवन रोड़ के बीच आधे स्थान पर काफी झुंड एवं  जगली झाडिय़ां खड़ी ह़ै। लघु सचिवालय परिसर के पीछे वाले गेट से वकीलों के  चैम्बर्स तक रोड़ के साथ जगह काफी उबड़-खाबड़ है, इस पर उपायुक्त ने हुडा  अधिकारियों को इसे दुरस्त करने के निर्र्देश दिए ताकि यहां पर पार्किंग की  व्यवस्था भी हो सके। बार प्रधान की मांग पर उपायुक्त ने वकीलों के चम्बरों  और न्यायालय के बीच खड़ी झाडिय़ां एंव झुण्डों की सफाई के लिए नप अधिकारियों  को निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त बासिया भवन से जीएमसी अस्पताल तक के  मार्ग पर हुडा विभाग लाईट के खराब पोलों को बदलवाने तथा बन्द पड़ी लाईटों  को चालु करवाने का कार्य करेगा।
निरीक्षण के दौरान बार प्रधान पिलानिया  ने उपायुक्त को बताया कि बरसात के दिनों में वकीलों के चैम्बरों के आगे बने  रास्ते में अत्याधिक पानी इक_ा को जाता है। इस रास्ते को ठीक करवाने के  लिए उन द्वारा एस्टिमेट भी तैयार करवाया गया था। इस पर उपायुक्त श्री आर्य  ने रास्ते को पक्का करने व सीवर लाईन में पाईन लाईन जोडऩे के लिए लोक  निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को इस कार्य को करवाने के निर्देश दिए  हैं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री आर्य ने निर्देश दिए कि जेबी गुप्ता  अस्पताल से शहीद भगत सिंह चौंक तक रोड़ के दोनों तरफ बनी हुई ग्रीन बैल्ट  को दुरस्त करने का कार्य वन मंडल अधिकारी भिवानी द्वारा किया जाएगा। इस  दौरान नगर परिषद, हुडा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
सरकार न तो संविधान को मानती है, न संवैधानिक संस्थाओं को, किसके खिलाफ दी सख्त टिप्पणी , मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने, पढिए पूरी खबर।
ऐसा क्या हुआ कि कैबिनेट मंत्री जिला भाजपा अध्यक्ष अजय मित्तल के घर अचानक क्यों पहुंचे बढ़िया पूरी खबर?
रक्तदान शिविर पर क्यों नहीं पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पढिए पूरी खबर?
कहां फहराया झंडा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पढ़िए पूरी ?
किसने कहा की 60 साल से ऊपर की आयु वाले पत्रकारों को हरियाणा सरकार पेंशन देने के लिए प्रमुखता से कदम उठाए। पढिए पूरी खबर,
नियम की अनदेखी करने पर होगी सख्त कार्रवाई दिया किस ने सख्त आदेश पड़िये पुरी खबर
नियम की अनदेखी करने पर होगी सख्त कार्रवाई दिया किस ने सख्त आदेश पड़िये पुरी खबर
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *