पंचकूला , 3 दिसंबर (अग्रजन पत्रिका ) । नगर निगम द्वारा संचालित स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 और आईईसी के तहत गठित टीमों द्वारा लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार बढ़ रहा है। आईईसी कार्यक्रम के तहत सेक्टर 4, 6, 10, 12, 12ए ,गांव रैली, सेक्टर 17 में जागरूकता अभियान के तहत लोगों को अपने आसपास सफाई रखने और स्वच्छ सर्वेक्षण में अपना योगदान देने के लिए अपील की गई। हरियाणा नवयुवक कला संगम के सीईओ डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि दुकानदारों, केमिस्टों, होटल और स्ट्रीट वेंडर्स को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और एकल प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए भी जागरूक किया गया।
नगर निगम पंचकूला के प्रशासक आरके सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भागीदारी हेतु सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। लोगों की भागीदारी के बिना कोई भी काम संभव नहीं हो सकता। आरके सिंह ने कहा कि पंचकूला को पहले से बेहतर स्थान पर लाने के लिए सभी का योगदान जरूरी है। स्वच्छ भारत मिशन की प्रमुख प्रियंका मोंगा चौहान ने बताया कि ऑटो मार्किंग के द्वारा निगम के अधीन आने वाले क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन, कचरा पृथक्करण संबंधी प्रचार प्रसार करेंगे।