हिसार , 3 दिसंबर (अग्रजन पत्रिका ) । कर्मचारी नेताओं के तबादले को लेकर हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद और भिवानी जिले के पांच डिपुओं की तालमेल कमेटी की बैठक बुलाई गई। हिसार डिपो के जीएम की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए तालमेल कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 4 व 5 दिंसबर को दो दिन कर्मचारियों के साथ संपर्क करके 8 दिसंबर को पांच डिपुओं में सांकेतिक धरना दिया जाएगा। यदि इसके बाद भी सरकार ने कर्मचारी नेताओं के नाजायज तबादले रद्द नहीं किए गए तो 10 दिसंबर को दो घंटे चक्का जाम रहेगा। जिसकी जिम्मेदारी रोडवेज प्रशासन व सरकार की होगी। बता दें कि कमेटी ने जीएम की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डिपो के महाप्रबंधक निर्धारित समय में अपने कार्यालय में नहीं बैठते हैं जिस कारण कार्यालय की अनेक महत्वपूर्ण फाइलें लंबे समय से लंबित पड़ी रहती है और कर्मचारियों के मिलने वाले देय लाभ भी रुका हुआ है। जिसे लेकर जब भी यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन आदि किया जाता है तो अपनी कमियां छुपाने के लिए बदले की भावना से कार्य करते हुए उनके खिलाफ सरकार के पास शिकायत भेजकर नाजायज तौर से उत्पीड़न की कार्रवाई के तहत तबादले करवा दिए जाते है। बैठक में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पिछले दिनों में रोडवेज तालमेल कमेटी ने 13 दिन तक धरना में भूख हड़ताल की थी जिसे लेकर जी एम राहुल मितल द्वारा बदले की भावना रखते हुए डिपो के 5 कर्मचारी नेताओं के तबादले कर दिए गए। बैठक में डिपो महाप्रबंधक की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट करते हुए तालमेल कमेटी के बैनर तले निर्णायक आंदोलन चलाने का फैसला लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक नाजायज तौर पर किए गए तबादले रद्द नहीं किए जाते तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।