Haryana
रविवार को किताबो व स्टेशनरी की दुकाने बंद रहेंगी*
November 21, 2020 08:43 PM
भिवानी-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- बुकसेलर एंड स्टेशनर्स एसोसियेसन ने रविवार को किताबो व स्टेशनरी की दुकानो को बंद रखने का फैसला लिया है। कुछ दिन पहले बुकसेलर एंड स्टेशनर्स एसोसियेसन की जनरल बॉडी की मीटिंग हुई थी जिसमे सभी सदस्यों की सहमति और बहुमत से एसोसियेसन के कुछ नियम बनाये थे जिसमें सभी दुकानदारों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए साप्ताहिक अवकाश के रूप में रविवार को दुकान बंद रखने का फैसला लिया। एसोसियेसन के सचिव मनीष गुरेजा ने बताया कि 76 में से 7 दुकानदारों ने साप्ताहिक अवकाश रविवार के बंद करने के निर्णय पर दोबारा विचार करने के लिए एसोसियेसन को लिखित पत्र दिया था जिस पर आज एसोसियेसन की कार्यकारिणी ने पुनः समीक्षा की और बहुमत के साथ यह फैसला लिया कि कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए सभी दुकानदारों को सप्ताह में कम से कम एक दिन का आराम करना चाहिए। रोजाना दुकानों के बंद करने का समय भी निर्धारित किया गया। सर्दीयो में रात्रि 8.00 बजे व गर्मीयो में 8.30 बजे किताबो व स्टेशनरी की दुकाने बंद हो जाएंगी। प्रधान अमित बंसल ने बताया कि हम अन्य व्यापारिक एसोसियेसन और प्रसासन से मिलकर अनुरोध करेंगे कि वो भी सप्ताहिक अवकाश घोषित करे जिससे सभी व्यापारी ओर उनके यहाँ काम करने वाले कर्मचारियो को भी एक दिन का आराम मिल सके। कार्यकारिणी की बैठक में रमेश सिंघल,अमित बंसल,अनुराग मनचंदा, मनीष गुरेजा,अतुल गुप्ता, दीपक नाहरिया,कृष्ण गोपाल आर्य,अनिल पोपली, उमेश गोयल उपथित रहे।
