Panchkula
रायपुररानी गौधाम में गोपाष्टमी पर्व को लेकर आयोजन रविवार को
November 21, 2020 08:41 PM
रायपुररानी। अग्रजन पत्रिका से रितू अग्रवाल --
गोपाष्टमी महोत्सव के उपल्क्ष्य में छोटा त्रिलोकपुर रोड पर स्थित सरस्वती गौधाम परिसर में ट्रस्ट व क्षेत्रवासियों के सामूहिक सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन आज रविवार को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। सरस्वती सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट के सानिध्य में आयोजित गौ पूजा कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए चेयरमैन एमएल गोयल व सदस्य विपिन गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के सभी गौ भक्त परिवार सहित पहुंच पूरा सहयोग करते है व इस आयोजन में गांव खेडी के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी राजिंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि रहेंगे। विपिन गर्ग ने बताया कि हर वर्ष होने वाले कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से लोग गौ पूजा कर अपने हाथ से हरा घास, गुड सहित कई चीजें गाय माता को खिलाते है।