----- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो----
*पंचकूला सुरूचि प्रेजेन्टस इम्पीरियल ग्लिट्ज की टीम ने फैशन शाॅ और अवार्ड शाॅ किया*
कृष्णा, ईशा और सुचिका इम्पीरियल ग्लिट्ज मिस्टर, मिस और मिसेज ट्राईसिटी 2020 के विजेता रहे
सुरूचि दीवान ट्राईसिटी की मशहूर इंटरनेशनल इवेंट आॅर्गनाइजर और फैशन माॅडल जिनकी टीम इम्पीरियल माॅडल ग्लिट्ज ने हमेशा से फैशन की दुनिया में अपनी एक नयी पहचान बनाई है। आज उनकी टीम ने निजी होटल मे मिस्टर, मिस और मिसेज ट्राईसिटी 2020 का फैशन शाॅ आर्गेनाईज करा साथ ही कोरोना वायरस से बचाव का संदेश व ध्यान रखते हुए अच्छे से अपनी पार्टी करी जिसमें शहर की जानीमानी हस्तियाँ मौजूद रही। सब अलग-अलग केटागरी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें कृष्णा बत्रा मिस्टर ट्राईसिटी 2020 के विजेता, ईशा मिस ट्राईसिटी 2020 की विजेता और सुचिका चोपड़ा मिसेज ट्राईसिटी 2020 की विजेता रही, वहीं दूसरी और इम्पीरियल ग्लिट्ज द्वारा मिस स्नेहा वेद को न्यू इयर प्रिंसेस 2021 और सोनिया आल्हूवालिया को न्यू इयर क्वीन 2021 के खिताब से नवाजा गया। इवेंट के चीफ गेस्ट मिसेज डाॅ. दीपक पुरी रहे।
सुरभि खुल्लर, जसमीत कौर, सतिन्द्र कालरा, सलोनी कालरा, रेणु सूरी, गुरवीर मानी, मनप्रित कौर, रेवा चैपड़ा, कृतिका ध्ीमान को प्राईड आॅफ नैशन 2020 शान-ए-हिंदूस्तान से पुरस्कृत किया गया।
मिसेज सोनिया अल्हूवालिया, गीता शर्मा, सरोज हंस, शालिनी शर्मा, दीपिका ठाकुर, मनप्रित कौर, रेणु सूरी, , स्नेहा वेद, प्रिंस मिन्हास खास मेहमान रहे। सरूचि दीवान ने अपनी टीम, राजकैम फोटोग्राफी, वेन्यू पार्टनर और मिडिया का ध्न्यवाद किया।