Haryana
पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अब ग्राहक डीजी हट से नेटबैंकिंग का लाभ ले सकेंगे-- समीर वाजपेयी
October 26, 2020 07:58 PM
भिवानी-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--
पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अब ग्राहक डीजी हट से नेटबैंकिंग का लाभ ले सकेंगे।सोमवार को हलवासिया मॉल में पीएनबी के डीजी हट का शुभारंभ समीर वाजपेयी अंचल प्रमुख गुरुग्राम व मंडल प्रमुख हिसार रीटा जुनेजा तथा मुख्य शाखा प्रबंधक घण्टाघर संजय जैन ने ग्राहकों को सुपर्द किया।यह डीजी हट मुख्य शाखा घण्टाघर से ही लिंक रहेगा।डीजी हट में ग्राहकों की हर इंक्वायरी व प्रॉब्लम्स को ऑपरेट करने के लिए एक महिला अधिकारी भी नियुक्त की गई है।सभी शाखाओं के लिए गए डीजी हट रुपया जमा करने,निकालने,चेक जमा करने,पास बुक प्रिंट करने के लिए मशीनें स्थापित की गई हैं ताकि ग्राहक अपना कार्य तुरंत कर सके।इसके अलावा यहां पर दो टच स्क्रीन कम्प्यूटर भी स्थापित किये गए हैं जिससे ग्राहक नेटबैंकिंग का लाभ ले सकेंगे।शाखा मुख्य प्रबंधक घण्टाघर संजय जैन के मुताबिक यह डीजी हट हिसार मण्डल के अलावा दूसरा भिवानी जिले में ही स्थापित किया गया है।मुख्य प्रबंधक संजय जैन ने बताया कि ग्राहकों दीपावली का यह बड़ा तोहफा पीएनबी की तरफ से दिया गया है।