Tuesday, July 01, 2025
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह बोले-* *विपक्ष पर जमकर बरसे धर्मबीर सिंह* *हम जात पात और क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करते* *बरोदा उपचुनाव में हम एकतरफा जीत हासिल करेंगे*

October 26, 2020 07:56 PM
*लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह बोले-*
 
*विपक्ष पर जमकर बरसे धर्मबीर सिंह*
 
*हम जात पात और क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करते*
 
*बरोदा उपचुनाव में हम एकतरफा जीत हासिल करेंगे*
 
गोहाना।--- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--  भिवानी व महेंद्रगढ़ से लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में बरोदा हल्के वालों ने ठान लिया है कि इस बार हमने राज में राज मिलाना है और बरोदा हलके का विकास करवाना है। भाजपा का उम्मीदवार योगेश्वर दत्त जिसने अपनी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई है। जिस लड़के ने अपने खेल के दम पर देश का नाम विदेशों में चमकाया, विधायक बनने के बाद अपने हलके का नाम भी प्रदेश में चमका सकता है। इसलिए मैं आप लोगों के माध्यम से पूरे बरोदा हलके वालों को यह कहना चाहता हूं कि 3 नवंबर को कमल के निशान का बटन दबाकर भाजपा के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को आपकी सेवा करने का एक मौका जरूर दें। मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप जोशी,जजपा नेता सुमित राणा व रणदीप घणघस मौजूद रहे।
 
*किसान और अधिक खुशहाल व उन्नत होगा- सांसद*
 
लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि तीनों अध्यादेशों से प्रदेश का किसान और अधिक खुशहाल व उन्नत होगा। किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल बेच सकेगा। किसान पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होगी। अध्यादेशों में किसानों को अपनी फसल बिक्री के लिए छूट दी गई है और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) खत्म नहीं होगा व अनुबंध खेती में ई- रजिस्ट्री में सारा लेखा-जोखा होगा। इसके अलावा किसानों को नवीनतम खेती की जानकारी मिल सकेगी। देश के किसानों के लिए उत्पाद बेचने को अन्य विकल्पों का प्रावधान किया है,जो वास्तव में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम करेगा। पूंजीपति किसान का शोषण करता था,इन विधेयकों से किसानों को उस शोषण से मुक्ति मिलेगी और किसान की किस्मत बदलेगी।
लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि योगेश्वर दत्त ने अपने डीएसपी के पद से इस्तीफा इसी वजह से दिया था कि वह आप लोगों की सेवा करना चाहता है,और उसकी इसी इच्छा को देखते हुए भाजपा पार्टी ने उसे इस हलके की टिकट दी है और हलके के गांव में जिस तरह से हमें भारी जनसमर्थन का साथ मिल रहा है,उससे मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारा उम्मीदवार भारी मतों से यह चुनाव जीतेगा और बरोदा हलके को विकास की राह पर ले जाएगा।
 
*हुड्डा को गढ़ अब ध्वस्त होने वाला*
 
लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि मैंने बहुत से उपचुनाव देखे, जिनमें विपक्षी पार्टियों ने बायकोट कर चुनाव लड़ने से मना कर दिया। यहां भी हुड्डा साहब ने बड़ा दिल करते हुए ऐसा ही करना चाहिए था परंतु भूपेंद्र हुड्डा को इस बात का बड़ा धोखा है कि वह इसे अपना गढ़ समझता है क्योंकि उसे इस बात का पता नहीं है कि बरोदा हलका जिसे वह अपना गढ़ समझता है,वह अब ध्वस्त होने वाला है। आज बरोदा की जनता इतनी समझदार हो गई है कि उसे पता है कि किस उम्मीदवार को वोट देना उनके लिए फायदेमंद होगा। भाजपा की सरकार "हरियाणा एक - हरियाणवी एक" के नारे के साथ बिना किसी जात-पात वह क्षेत्रवाद के पूरे प्रदेश में विकास करवाने के लिए वचनबद्ध है। और इसी कड़ी में वह अग्रसर भी है।
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
सरकार न तो संविधान को मानती है, न संवैधानिक संस्थाओं को, किसके खिलाफ दी सख्त टिप्पणी , मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने, पढिए पूरी खबर।
ऐसा क्या हुआ कि कैबिनेट मंत्री जिला भाजपा अध्यक्ष अजय मित्तल के घर अचानक क्यों पहुंचे बढ़िया पूरी खबर?
रक्तदान शिविर पर क्यों नहीं पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पढिए पूरी खबर?
कहां फहराया झंडा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पढ़िए पूरी ?
किसने कहा की 60 साल से ऊपर की आयु वाले पत्रकारों को हरियाणा सरकार पेंशन देने के लिए प्रमुखता से कदम उठाए। पढिए पूरी खबर,
नियम की अनदेखी करने पर होगी सख्त कार्रवाई दिया किस ने सख्त आदेश पड़िये पुरी खबर
नियम की अनदेखी करने पर होगी सख्त कार्रवाई दिया किस ने सख्त आदेश पड़िये पुरी खबर
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *