Haryana
थाना बहल पुलिस ने फर्नीचर हाउस के मालिक पर गोली चलाने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।*
September 25, 2020 10:35 PM
जिला पुलिस भिवानी
दिनांक 25, सितंबर 2020
*थाना बहल पुलिस ने फर्नीचर हाउस के मालिक पर गोली चलाने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।*
भिवानी-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश वासी बहल ने थाना बहल पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें राकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर की दुकान पिलानी रोड, बहल में है। जो अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। उसी वक्त एक मोटसाइकिल पर 02 व्यक्ति आय, जिसमें पीछे बैठे व्यक्ति ने मोटरसाइकिल से उतरकर राकेश के सीने पर पिस्तौल तानकर फायर किया, जो फायर मिस हो गया। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना बहल में पंजीबद्ध किया था। अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 24.09. 2020 को थाना बहल के अनुसंधानकर्ता सहायक उप निरीक्षक उमेद सिंह ने शोरूम मालिक पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजय पुत्र सतवीर वासी बहल, जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में 05 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के द्वारा आरोपी संजय को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया। जहा माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।
पुलिस प्रवक्ता भिवानी।
