Panchkula
बाप के साथ मारपिटाई के जुर्म मे बेटो को किया गिरप्ततार ।
September 15, 2020 09:34 PM
पंचकूला 15 सितम्बर :- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- बाप के साथ मारपिटाई के जुर्म मे बेटो को किया गिरप्ततार ।
श्री सौरभ सिह , पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा, , पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । थाना चण्डीमन्दिर पचंकुला की टीम दिनाक 13.09.2020 को दो आरोपीयो को अपने बाप के साथ मारपिटाई करने के जुर्म मे किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान बलजीत सिह पुत्र शीशपाल व किशन पुत्र वासी बरवाला पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 06.09.2020 को शिकायतकर्ता शीशराम वासी बरवाला पचंकुला ने शिकायत दर्ज करवाई की दिनांक 06.09.2020 को जब वह घर पर मौजुद था तो शिकायतकर्ता ने कहा कि तुम मेरी कोई सेवा नही करते हो तथा बहनो के साथ मारपिटाई करते हो । कहा कि तुमहे घर पर नही रँखुगा जिस बात पर एक लडके ने गाली गलौच करनी शुरु कर दी तथा दुसरे लडके ने पकड लिया तो बडे लडके बलजीत सिह ने डण्डे के साथ सिर मे वार किया । दोनो लडको ने मारना शुरु कर दिया जो पडौसीयो ने बचाकर अस्पताल मे भर्ती करवा दिया । जिस पर प्राप्त ब्यान शिकायतर्ता पर थाना चण्डीमन्दिर ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपीयो के खिलाफ अभियोग दर्ज करके आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई
