भिवानी-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--
इंडियन नेशनल लोकदल के दादरी जिले के प्रधान श्री विजय पचगांवा ने भारतीय जनता पार्टी के तीन सांसदों वाली बनाई कमेटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि तीन अध्यादेश पर बातचीत के लिए बनाई गई कमेटी सिर्फ किसानों को गुमराह करने के लिए बनाई गई है। इस कमेटी के पास ना ही कोई संवैधानिक ताकत तथा ना ही कोई राजनीतिक शक्ति है। पहले तो प्र्रदेश सरकार किसानों पर लाठियां चलवाकर उन पर मुकदमे दर्ज करवाती हैं और बाद में बातचीत के लिए कमेटी गठित करती हैं। सरकार किसानों पर मुकदमे दर्ज कर उन्हें दबाने का प्रयास कर रही हैं। सबसे पहले तो गठित कमेटी को किसानों पर बनाए मुकदमे वापस लेने चाहिए और किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए। अगर सरकार किसानों पर दर्ज किए मुकदमे वापस नहीं लेगी तो इनलो भी सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबुर होगी। इनलो हमेशा ही किसानों की हितैषी रहीं हैं। वह हर कदम पर किसानों के साथ है।