Haryana
थाना बवानी खेड़ा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मामले में तीसरे आरोपित को किया गिरफ्तार।*
September 14, 2020 09:05 PM
प्रेस नोट
जिला पुलिस भिवानी
दिनांक 14, सितंबर 2020
*थाना बवानी खेड़ा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मामले में तीसरे आरोपित को किया गिरफ्तार।*
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28.08. 2020 को थाना बवानी खेड़ा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की जाटू लोहारी से सुई लिंक रोड पर ड्रेन के ऊपर बनी पुलिया पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। जो मौके पर प्रबंधक थाना निरीक्षक जय सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्री वीरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना कर व महत्वपूर्ण साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती संगीता कालिया ने ब्लाइंड मर्डर के आरोपियों को महत्वपूर्ण साक्ष्यों का अवलोकन करके जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए थे।
थाना बवानीखेड़ा पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना बवानी खेड़ा में पंजीबद्ध किया था। मृतक की पहचान श्रीकांत पुत्र विश्वनाथ वासी गांव बापोड़ा जिला भिवानी के रूप में हुई थी।
बवानीखेड़ा पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्यों का अवलोकन करके व कड़ी मेहनत करके दिनांक 10.09.2020 को प्रबंधक थाना निरीक्षक जय सिंह ने अपनी टीम के साथ ब्लाइंड मर्डर मामले में एक आरोपी व मृतक की पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।
अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.09.2020 को थाना बवानी खेड़ा के प्रबंधक निरीक्षक जयसिंह ने अपनी टीम के साथ हत्या के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान रोहतास उर्फ पारवा पुत्र रंजीत वासी गांव धनाना-1, जिला भिवानी के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बतलाया की संदीप व गगन के साथ मिलकर मृतक श्रीकांत की हत्या की थी । जांच इकाई द्वारा आरोपी को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया। जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।
पुलिस प्रवक्ता भिवानी
