Punjab
मोहाली ओर जीरकपुर के दुकानदारों ने किया प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
September 05, 2020 08:22 PM
मोहाली/जीरकपुर,-- अग्रजन पत्रिका कमल कलसी-- मोहाली के जीरकपुर में प्रशासन द्वारा लॉक डाउन में शनिवार और रविवार को दुकाने बन्द रखने के दिये निर्देशो का विरोध करते हुऐ बलटाना की फर्नीचर मार्किट के दुकानदारों ने मार्किट के प्रधान परमजीत सिंह (पम्मी) के नेत्रत्व में विरोध करते हुऐ बलटाना चूंकि का किया घीराव।
ऐसा ही कुछ पूरे मोहाली के दुकानदारों को वी विरोध करते देखा गया। मोहाली के दुकानदारों ने कहा मोहाली बी ट्राई सिटी का ही हिसा है, जब ट्राईसिटी की सभी दुकाने खुली है तो मोहाली में दुकाने क्यों बंद करवाने के आदेश प्रशासन दे रहा है, दुकानदारों ने प्रसासन का विरोध करते हुए सभी ने 12 बजे के बाद अपनी दुकानों का स्टर उठा खोली दुकाने।