जालन्धर-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- . अन्तर्राष्ट्र्रीय मानव अधिकार संगठन लीगल सेल डॉयरेक्टर पंजाब के पद पर तैनात एडवोकेट विक्रांत राणा महासचिव पंजाब की जिम्म्मेवारी का कार्यभार भी सम्भालेंगे यह बात वलर्ड चेयरमैन नेम सिंह प्रेमी ने प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए कही
उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति पिछले दिनों दिल्ली में संगठन के नेशनल पदाधिकारियों मासिक मीटिंग में एडवोकेट विक्रांत राणा के संगठन में कार्यो को देखते हुए सर्व सम्मति से की गई है संगठन के पदाधिकारियों ने विक्रांत राणा पर विश्वास जतलाया की वो अपने पदों की गरिमा को समझते हुए संगठन को मजबूत करने में अपने दायित्व निभाएंगे
संगठन द्वारा दीये गए कार्यभार व उन पर विश्वास को देखते हुए विक्रांत राणा ने सभी नेशनल पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा जिस विश्वास व स्नेह से वलर्ड चेयरमैन नेम सिंह प्रेमी ने मासिक मीटिंग में महासचिव पंजाब पद के लिए मेरा नाम रखा गया और सभी पदाधिकारियों ने उसे सर्वसम्मति से पास किया ये उनके लिए गौरव की बात है
विक्रांत राणा ने कहा वो बहुत जल्द पंजाब में नई नियुक्तियां कर संगठन को मजबूत करेंगे और संगठन से जुड़े हर मेम्बर व पदाधिकारियों के साथ मिलकर मानवता के अधिकारों के लिए सँघर्ष करेगें
अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन से जुड़े मोगा से राजश्री शर्मा ,चंडीगड़ से नीलम गर्ग , मोहाली से अंकुश गर्ग , पंचकुला से प्रीती धारा ने उनकी इस नियुक्ति पर बहुत बहुत बधाई दी