Thursday, May 02, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Panchkula

उपायुक्त आर एस वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास में किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण* कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर समारोह मेंं किया गया बदलाव

August 13, 2020 09:59 PM
रोहतक :-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- उपायुक्त आर एस वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को जिला स्तरीय आयोजन के अंतिम पूर्वाभ्यास में स्थानीय राजीव गांधी स्पोर्टस कॉम्पलैक्स में राष्टï्रीय ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा तथा परेड कमांडर डीएसपी सज्जन कुमार के साथ खुली जीप में सवार होक र भव्य परेड में शामिल टुकडियों का निरीक्षण किया तथा भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।
उपायुक्त आर एस वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास में राष्टï्र ध्वजारोहण किया। कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को फैलने से रोकने हेतू केन्द्रीय गृह मंत्रालय एवं हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इस समारोह में सामाजिक दूरी के नियम की पालना हेतू कुछ कार्यक्रमों को इस बार समारोह में शामिल नहीं किया गया है। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के अलावा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मास्क का प्रयोग किया गया। उपायुक्त आर एस वर्मा ने परेड कमांडर डीएसपी सज्जन कुमार के परेड निरीक्षण के निमंत्रण पर पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड में शामिल टुकडियों का निरीक्षण किया। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड़ में भाग लेने वाली टुकडिय़ों की संख्या भी कम की गई है। परेड़ में शामिल सभी जवानों ने मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी के नियम की पालना करते हुए भव्य मार्च पास्ट निकाला। परेड़ कमांडर डीएसपी सज्जन कुमार के नेतृत्व में सभी टुकडिय़ों ने कदम से कदम मिलाते हुए मुख्य मंच के सामने से गुजरकर उपायुक्त आर एस वर्मा को सलामी दी।
उपायुक्त आर एस वर्मा ने मार्च पास्ट में शामिल टुकडिय़ों की सलामी ली। उन्होंने समारोह के प्रतिभागियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राष्टï्रीय पर्व की गरिमा के अनुसार पूरे जोश से कार्यक्रम में शामिल हो। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ट्रैक के पास होने वाले जलभराव को निकालने की समुचित व्यवस्था करें ताकि कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा सके। मार्च पास्ट में शामिल होने वाली हरियाणा पुलिस की पुरूष प्लाटून का नेतृत्व उप निरीक्षक वरूण, हरियाणा पुलिस की महिला प्लाटून का नेतृत्व उप निरीक्षक साक्षी, गृह रक्षी प्लाटून का नेतृत्व कृष्ण लाल, गल्र्ज स्काउट गाईड का नेतृत्व मोनू कादयान ने किया।
सरकार की हिदायतों अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सामुहिक शारीरिक अभ्यास, सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम शामिल नहीं गए हैं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों की देश भक्ति पर आधारित दो प्रस्तुतियां शामिल की गई। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी संजीव सैनी के मार्गदर्शन एवं नाटक निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में राकेश कुमार एवं राजीव कलाकार ने देशभक्ति के गीतों से माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। कलाकार राकेश कुमार ने धन-धन हो अ पावन भूमि सब दूर-दूर ते आवै सै हरि नाम ते हरियाणा म्हारा, आड़ै कोयल गीत सुनावे सै गीत के माध्यम से हरियाणा की पवित्र भूमि का वर्णन करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गो के कल्याण हेतू क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के अलावा उपायुक्त आरएस वर्मा के कुशल नेतृत्व में कोरोना को हराने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कलाकार राजीव ने देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत गीत कदम से कदम मिलाके चालो, यही हमारा नारा सै देश की खातिर अर्पण करदया देश जान तै प्यारा सै के माध्यम से प्रदेश के शूरवीर सैनिकों के साथ-साथ अन्नदाता किसान व अन्य कमेरे वर्गो का वर्णन किया।
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Panchkula News
ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित*
टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
सुमन को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान हुआ प्राप्त ..
योगा दिवस का थीम है मानवता के लिए योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन*
कालका पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू* कालका पुलिस नें 9 जुआरी, 26100/- रुपये सहित गिरफ्तार । डॉक्टर विमल मोदी चिकित्सा जगत के प्रेरणा स्रोत: अमिताभ रूंगटा