नई दिल्ली: फिल्मी जगत में बहुत ही कम समय में एक अच्छे मुकाम पर पहुँचने वाले बिहार के सुशान्त सिंह राजपूत ने बीते 14 जून को आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया था।यह जानकर सबको बड़ी हैरानी हुई थी कि सुशान्त ने आत्महत्या कर ली है।फिलहाल, सुशान्त राजपूत ने आत्महत्या जैसा कदम किस लिए उठाया इसका पता लगाया जा रहा है।इसकी जांच हो रही है कि ऐसा क्या कारण था कि उन्हें आत्महत्या के अलावा और कोई रास्ता न दिखा।
उधर, इस जांच के बीच जहां नित दिन कोई न कोई नए राज सामने आ रहे हैं वहीं इस बीच सुशान्त सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सामने आया है।जिसमे वह मवालियों की भाषा बोलती हुईं नजर आ रही हैं।रिया चक्रवर्ती के इस वीडियो को देखने के बाद लोग रिया चक्रवर्ती के व्यक्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं।
आप वीडियो में देख और सुन सकते हैं कि रिया चक्रवर्ती मवाली भाषा में अपने छोटे भाई को लेकर बोलते हुए नजर आ रही हैं।इसी बीच वह कहती हैं कि उनकी बातों को कोड मत करना क्योंकि अपुन बोलेगा कि अपुन कुछ बोला ही नहीं।इसके बाद रिया चक्रवर्ती अपने भाई को लेकर अपने घर का किस्सा सुनाने लगती हैं।वह बताती हैं कि कैसे एक बार उन्होनें मां-बाप के सामने झूठ बोलकर अपने भाई को हैरान कर दिया था, सबकी झूठी कसम भी खा ली थी।क्योंकि अपुन को बात को पलटना पता है।लेकिन मेरा छोटा भाई खुद को भाई समझता है हालांकि भाई तो है लेकिन वो वाला भाई नहीं है।वो नहीं जानता कि अपुन उससे बड़ी गुंडा है।वहीं, अपुन का बॉयफ्रेंड भी खुद को गुंडा समझता है लेकिन उसे पता नहीं अपुन गुंडों की ताई है, गुंडागर्दी करती नहीं है करवाती है।अपुन को पता है कि गुंडों को कैसे मैनीप्यूलेट करना है।अपुन गुंडों से काम लेती हैं।अपुन डॉन नहीं है डॉन उनके ऊपर है आखिर में रिया यह भी कहती हैं कि रेकॉर्ड मत करना।
हालांकि यह बात साफ नहीं हो सकी कि यह वीडियो कबका है और रिया चक्रवर्ती किस बॉयफ्रेंड की बात कर रही हैं।
बता दें कि सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर पटना में FIR दर्ज करवाई है।उनका आरोप है कि रिया चक्रवर्ती ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया।वहीं सुशांत के हाउस हेल्प ने सुशान्त की बहन को बताया है कि रिया काला जादू जानती हैं।फिलहाल, इस मामले की जांच बिहार पुलिस कर रही है।बिहार पुलिस रिया से पूछताछ करने के लिए मुम्बई पहुंची हुई है।
देखें रिया का वायरल वीडियो…